डालसा का लोयला स्कूल में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में समुदाय और शैक्षणिक संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया
(फोटो 26 नशा 1) मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित लोयला स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद और लोयला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में समुदाय और शैक्षणिक संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया. इस मौके पर योगिता कुमारी कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (एलएडीसी) की सहायक और डॉ महेश हेंब्रम ने अहम जानकारी शेयर की.कार्यक्रम में लोयला स्कूल, डीबीएमएस स्कूल, जमशेदपुर हाई स्कूल और सेंट मैरी हाई स्कूल के छात्र और शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है