बालकोनी का दरवाजा और अलमीरा था खुला
पलंग व दीवार के बीच फर्श पर गिरा था शव, कमरे में फैला था खून
बदबू आने पर मंगलवार को फ्लैटवासियों ने पुलिस को दी सूचना
क्वार्टर में अकेली रहती थी 75 वर्षीय शर्मिला सान्याल, नहीं की थी शादी
सीढ़ी के सहारे बालकोनी से कमरे के अंदर पहुंची पुलिस
Jamshedpur News :
न्यू बाराद्वारी स्थित अविष्कार अपार्टमेंट के पहले तल्ला फ्लैट नंबर-102 में रहनेवाली होमियोपैथी डॉक्टर शर्मिला सान्याल (75 वर्ष) का शव कमरे में पड़ा मिला. कमरे में खून फैला हुआ था. शव कमरे में पलंग व दीवार के बीच में पड़ा था. मृतका शर्मिला सान्याल फ्लैट में अकेली रहती थी. वह अविवाहित थी. बदबू आने पर फ्लैट में रहने वाले लोगों ने सीतारामडेरा थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फ्लैट का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद पुलिस सीढ़ी के सहारे बालकोनी से कमरे के अंदर पहुंची. देखा कमरे में खून पसरा हुआ है, वहीं पलंग और दीवार के बीच में फर्श पर डॉक्टर शर्मिला सान्याल की लाश पड़ी थी. इसके अलावा पलंग पर पांच सौ रुपये के कुछ नोट, एक डिब्बा और कलाई घड़ी रखी थी. वहीं, कमरे की आलमीरा और लॉकर का दरवाजा खुला था.फ्लैट से ज्यादा बाहर नहीं निकली थीं डॉ सान्याल
बुजुर्ग शर्मिला सान्याल फ्लैट में अकेली रहती थी. बुजुर्ग होने के कारण वह ज्यादा बाहर भी नहीं जाती थीं. इस वजह से उनकी मौत कैसे हुई फ्लैटवासियों को पता नहीं चल पाया. उनके कमरे में गंदगी भी फैली थी. हालांकि मुख्य दरवाजा के पास सोफे पर दो नाइटी प्लास्टिक में रखी थी. कॉलोनीवासियों के अनुसार डॉ. शर्मिला सान्याल की जमीन पर ही बिल्डिंग बनी है. जिसके कारण ठेकेदार ने उन्हें दो फ्लैट दिया था. एक फ्लैट को उन्होंने बेच दिया था. उनके भाईयों की भी पूर्व में मौत हो चुकी है.आरके सिंह की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने अपार्टमेंट के रजिस्टर की जांच की तो पाया कि आरके सिंह नामक व्यक्ति का शर्मिला सान्याल के क्वार्टर में आना जाना था. गत एक अक्तूबर की रात 8 बजकर 40 मिनट पर आरके सिंह अपार्टमेंट पहुंचा था. इसके अलावा 19 सितंबर की रात 9 बजे भी आरके सिंह अपार्टमेंट पहुंचा था. उसने रजिस्टर में फ्लैट नंबर-102 यानि शर्मिला सान्याल के क्वार्टर में जाने की बात लिखी थी और हस्ताक्षर किया था. लेकिन दोनों दिन आरके सिंह ने रजिस्टर पर मोबाइल नंबर गलत दिया था. पुलिस आरके सिंह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड के अनुसार एक अधेड़ व्यक्ति का शर्मिला सान्याल के घर आना जाना था. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वर्जन…
मृतका फ्लैट में अकेली रहती थी. कमरे में खून फैला था. शव फर्श पर गिरा था. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उसके रिश्तेदार नहीं पहुंचे हैं.
विनय मंडल, थाना प्रभारी, सीतारामडेराB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है