19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: डीइओ पर पद के दुरुपयोग कर गड़बड़ी करने का आरोप, डीसी से शिकायत

जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. जिस आदेशपाल की गलत तरीके से बहाली की बात कही जा रही है, उस मामले की जांच करवायी जायेगी.

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम की जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया पर अपने पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. उन पर दर्जनों मामले में जानबूझ कर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के पास लिखित शिकायत कर पूरे मामले की जांच कर डीइओ पर कार्रवाई करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह लोधी ने की है.

शिकायत में बताया है कि खासमहल स्थित श्यामा प्रसाद उच्च विद्यालय प्रबंधन ने वर्ष 2014-15 में तत्कालीन डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह के पास आदेशपाल रुबी की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन उन्होंने उक्त प्रस्ताव को उम्र सीमा अधिक ( 46 वर्षीया ) होने की वजह से अस्वीकृत कर वापस दिया था. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. जिस आदेशपाल की गलत तरीके से बहाली की बात कही जा रही है, उस मामले की जांच करवायी जायेगी.

Also Read: जमशेदपुर में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई फायरिंग, बिहार से लाया गया था हथियार
मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में संबित रमेश को तिहरा खिताब

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में प्रथम मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया गया था. इसमें बालक व बालिकाओं के कुल 43 इवेंट आयोजित हुए. जिसमें संबित रमेश ने तीन खिताब अपने नाम किया. इसमें अंडर-13 से 15 आयु वर्ग के सिंगल और अंडर-17 का डबल्स शामिल है. वहीं मनीषा रानी तिर्की, अनन्या सिंह, बिनय महतो, आशु गोल और एवी बिलुंग ने दोहरा खिताब अपने नाम किया. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें