Jamshedpur News : शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर जिला प्रशासन गंभीर, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर होगा मंथन
Jamshedpur News : शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर कैसे अंकुश लगाया जाये, इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. बीते बुधवार देर रात जेम्को में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
डीसी करेंगे प्रशासनिक टीम के साथ बैठक
Jamshedpur News :
शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर कैसे अंकुश लगाया जाये, इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. बीते बुधवार देर रात जेम्को में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल ने प्रभात खबर को बताया कि शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला में उच्चस्तरीय प्रशासनिक टीम के साथ बैठक की जायेगी. टीम में उनके (डीसी) अलावा एसएसपी, डीटीओ, एडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, एमवीआइ समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे.सड़क दुर्घटना में दो की मौत की घटना बेहद दुखद
डीसी श्री मित्तल ने बताया कि जेम्को में बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत बेहद दुखद है. घटना की पुनरावृति न हो, इसका न केवल ध्यान रखा जायेगा, बल्कि शहर में 24 गुणा 7 बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कैसे संधारण हो, इस पर वर्कआउट कर उसका शत प्रतिशत अनुपालन भी किया जायेगा.वर्जन…
शहर की ट्रैफिक को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जल्द जिला मुख्यालय में प्रशासनिक टीम की बैठक की जायेगी.
अनन्य मित्तल, डीसी, पूर्वी सिंहभूमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है