Jamshedpur News : नो पार्किंग एरिया में वाहनों को न लगाएं : एसडीओ

Jamshedpur News : शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम एसडीओ, धालभूम शताब्दी मजूमदार ने नो पार्किंग जोन में जांच अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:20 PM

जाममुक्त शहर बनाने में सभी वर्ग के लोग प्रशासन का करें सहयोग

फोटो – 15 एसडीओ

Jamshedpur News :

शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम एसडीओ, धालभूम शताब्दी मजूमदार ने नो पार्किंग जोन में जांच अभियान चलाया. इस दौरान साकची गोलचक्कर व आसपास के क्षेत्रों में नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को वहां गाड़ी नहीं खड़ी करने की सख्त हिदायत दी गयी. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को जाम मुक्त रखने में जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है. मीडिया, सिविल सोसाइटी व अन्य सभी सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों से उन्होंने आगे आकर लोगों के बीच जागरुकता लाने की अपील की. उन्होंने निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों की पार्किंग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version