23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur : डॉग शो : सोम्बोर सेम्पर विक्टर को बेस्ट इन शो का खिताब

शनिवार को शो के तीसरे दिन कई श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गयी.

जमशेदपुर.

34वें और 35वें एफसीआइ डॉग शो के साथ-साथ 77वें और 78वें जेकेसी चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया जा रहा है. शनिवार को शो के तीसरे दिन कई श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गयी. पुरस्कारों में सबसे ऊपर सुचिस्मिता घोष के स्वामित्व वाले सामान्य कोट वाले जर्मन शेफर्ड डॉग सोम्बोर सेम्पर विक्टर को बेस्ट इन शो से सम्मानित किया गया. इसके ठीक बाद सीएच रेड स्टोन के रेमो को दूसरा बेस्ट इन शो दिया गया, जो रतिकेश नाइक और श्रीकांत वाधी के स्वामित्व वाला एक बीगल है. शो में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान एएमसीएच कैम्ब्रिया के बॉय वंडर को मिला, जो अभिमन्यु रेड्डी के स्वामित्व वाला एक डॉबरमैन है, जबकि शो में चौथा सर्वश्रेष्ठ स्थान सीएच नेक्सन को मिला, जो बिप्लब श्रीमानी के स्वामित्व वाला एक ल्हासा अप्सो है. शो में अन्य उल्लेखनीय पुरस्कारों में पांचवां सर्वश्रेष्ठ शो का पुरस्कार पाखी को दिया गया, जो दीपनविता रॉय के स्वामित्व वाली एक पोमेरेनियन है और छठा सर्वश्रेष्ठ शो क्रिस्टियानो डॉली बेल को मिला, जो महिमा के स्वामित्व वाला एक अमेरिकी स्टैफोर्डशायर टेरियर है. सातवें और आठवें स्थान पर कैडफेल के गॉडेस द स्पार्क, जो पल्लब साहा के स्वामित्व वाली एक अमेरिकी कॉकर स्पैनियल है और केटलिन मिलफ्यूइल, जो प्रतीक बनर्जी के स्वामित्व वाली एक व्हिपेट है, ने दावा किया. होमब्रेड चैंपियन को विशेष मान्यता दी गयी. सीएच रेड स्टोन के रेमो, एक बीगल ने भारत में शो में सर्वश्रेष्ठ नस्ल का दावा किया, जबकि सीएच.नेक्सन, ल्हासा अप्सो ने भारत में शो में सर्वश्रेष्ठ नस्ल का आरक्षित खिताब हासिल किया. इस कार्यक्रम में होनहार युवा डॉग्स को भी शामिल किया गया, जिसमें पल्लब साहा के स्वामित्व वाले अमेरिकन कॉकर स्पैनियल हर्लेउइन शो किम्ची स्पाइसी फॉर कैडफेल ने भारत के सीवी सुदर्शन के विवेकपूर्ण निर्णय के तहत शो में सर्वश्रेष्ठ पप्पी का पुरस्कार जीता. शो में आरक्षित सर्वश्रेष्ठ पपी का पुरस्कार अब्दुल वहाब खान के स्वामित्व वाले सामान्य कोट वाले जर्मन शेफर्ड डॉग अन्ना को दिया गया. फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनेल (एफसीआइ) और द केनेल क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 9 जनवरी को शुरू हुआ और 12 जनवरी को समाप्त होगा. 35वें एफसीआइ शो और 78वें जेकेसी शो के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह 12 जनवरी को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें