Jamshedpur : कोलकाता के डॉ कौशिक घोष का डॉग बना ओवरऑल चैंपियन
जमशेदपुर केनेल क्लब की ओर से जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय डॉग शो का रविवार को समापन हो गया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर केनेल क्लब की ओर से जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय डॉग शो का रविवार को समापन हो गया. इसमें कोलकाता के डॉ कौशिक घोष का जर्मन शेफर्ड डॉग ओवरऑल चैंपियन बना. तीन साल के इस डॉग को जर्मनी से लाया गया है, जो वर्तमान में कोलकाता में रह रहा है. वहीं, 34वें एफसीआइ शो का विजेता अभिमन्यु रेड्डी के डॉबरमैन ब्रीड का डॉग वंडर बना, जबकि 35वें एफसीआइ शो का विजेता बापी साहा के बीगल ब्रीड का डॉग डिंगो बना. समापन समारोह में जमशेदपुर केनेल क्लब की रुचि नरेंद्रन मौजूद रहीं. उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं. शो में एफसीआइ और केनेल क्लब ऑफ इंडिया का सहयोग रहा.
34वें एफसीआइ शो के विजेता
1. डॉबरमैन- ऑनर अभिमन्यु रेड्डी2. स्पैनियल अमेरिकन काॅकर- ऑनर पल्लव साहा 3. जर्मन शेफर्ड- ऑनर सुचिस्मिता घोष35वें एफसीआइ शो के विजेता
1. बीगल- ऑनर बापी साहा 2. जर्मन शेफर्ड – ऑनर डॉ कौशिश घोष-सुचिस्मिता घोष 3. लासा एप्सो- ऑनर सुष्मिता मित्राओवरऑल चैंपियन
जर्मन शेफर्ड- ऑनर डॉ कौशिक घोषडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है