Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल की पहली महिला अधीक्षक बनीं डाॅ शिखा रानी
Jamshedpur News : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल काॅलेज अस्पताल की नयी अधीक्षक डाॅ शिखा रानी को बनाया गया है. वह एमजीएम की पहली महिला चिकित्सक होंगी, जिन्हें अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है.
Jamshedpur News :
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल काॅलेज अस्पताल की नयी अधीक्षक डाॅ शिखा रानी को बनाया गया है. वह एमजीएम की पहली महिला चिकित्सक होंगी, जिन्हें अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला के आदेश से इस संबंध में अधिसूचना जारी किया गया. डाॅ शिखा रानी शनिवार को अधीक्षक पद का प्रभार ग्रहण करेंगी. डाॅ शिखा वर्तमान में एमजीएम के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में प्राध्यापक पद पर तैनात थीं. एमजीएम अस्पताल अधीक्षक पद पर डाॅ रवींद्र कुमार के संदर्भ में कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है. डाॅ शिखा रानी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की होगी. जल्द ही सभी विभागाध्यक्ष चिकित्सकों के साथ बैठक बुलाकर प्लान तैयार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है