संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS

टाटा संस और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन ( 3 मार्च) को लेकर शहर को सजाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरे शहर में लाइटिंग की जा रही है. फिलहाल लाइटिंग की टेस्टिंग का काम चल रहा है.

By Mithilesh Jha | February 22, 2024 10:32 PM

संस्थापक दिवस : टाटा संस और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन ( 3 मार्च) को लेकर शहर को सजाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरे शहर में लाइटिंग की जा रही है. फिलहाल लाइटिंग की टेस्टिंग का काम चल रहा है. संस्थापक दिवस से पहले टेस्टिंग का काम पूरा हो जायेगा. टेस्टिंग के दौरान ही शहर जगमगाने लगा है. इस बार शहर के सभी चौक- चौराहों से लेकर प्रमुख सड़कों पर लाइटिंग की जा रही है. इसके अलावा कई बिल्डिंगों को भी लाइट से सजाया जा रहा है. संस्थापक दिवस को लेकर अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. दो मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे.

संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें photos 6
संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें photos 7
संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें photos 8
संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें photos 9
संस्थापक दिवस के लिए दुल्हन की तरह सज रहा जमशेदपुर, 2 मार्च को एन चंद्रशेखरन करेंगे उद्घाटन, देखें photos 10

Next Article

Exit mobile version