Jamshedpur News : स्टंट करते पकड़े गये सात युवकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, जुर्माना

Jamshedpur News : शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो बनाने और उसके बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम -फेसबुक पर वायरल करने वाले पकड़े गये सात युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस को पुलिस ने कैंसल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:49 AM

पुलिस का अभियान आगे भी रहेगा जारी : सिटी एसपी

Jamshedpur News :

शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो बनाने और उसके बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम -फेसबुक पर वायरल करने वाले पकड़े गये सात युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस को पुलिस ने कैंसल कर दिया है. इसके अलावे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. उनकी दोनों बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये युवक अलग-अलग क्षेत्र के हैं. जिसमें बारीडीह के राहुल लोहार, पीयूष डे, कुणाल रक्षित, अंकित बारिक, मुकेश गोराई, बारीगोड़ा परसुडीह के गोपी जामुदा और अतुल सामंत शामिल है. पुलिस ने युवकों से स्टंट ड्राइविंग नहीं करने और उसके नुकसान के बारे में वीडियो भी बनावाया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस प्रकार का पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों ने स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया था कि युवकाें का एक ग्रुप स्टंट कर वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करता है. शिकायत मिलने के बाद सिटी एसपी ने बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को इस गिरोह के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया. छानबीन कर बिरसानगर थाना प्रभारी ने एक्सएनआर-46 ग्रुप के बारे में पता लगा. उसके बाद पुलिस ने स्टंट ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version