23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अलग-अलग इलाकों में वाहन चलाने की स्पीड होगी निर्धारित, हाई स्पीड पर ब्रेक लगाने में जुटी पुलिस

आम तौर पर यह भी देखा गया है कि कई सड़क पर कई जगहों अवैध रूप से कट बना हुआ है या फिर कट ऐसा है, जिसका कोई मतलब नहीं है. ऐसे कट को भी चिह्नित किया जायेगा. सड़क पर जगह-जगह कट होने के कारण कभी-कभी अचानक से गाड़ी कट से दूसरे वाहन के सामने आ जाते हैं.

साल के पहले दिन सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास हाई स्पीड कार की पेड़ से टक्कर होने पर छह दोस्तों की एक साथ मौत का मामला पूरे शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हाई स्पीड के कारण भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो, इसके लिए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस इसके लिए एक स्पीड प्लान तैयार करने में जुटी हुई है, जिसके बाद अलग-अलग इलाकों में वाहन चलाने की अलग-अलग स्पीड निर्धारित कर दी जायेगी. निर्धारित से ज्यादा स्पीड से अगर वाहन चलाते पकड़े गये, तो यातायात पुलिस वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगायेगी. सड़कों पर मैनुअल के साथ-साथ उपकरण लगाने की योजना भी बनायी जा रही है. इसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. इसके अलावा टाटा स्टील और जेएनएसी से भी बात कर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाये जायेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगाये जायेंगे. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जिन सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा होती है, उन सड़कों को चिह्नित की जायेगी. उन सड़कों पर स्लाइड को भी अलग-अलग डायरेक्शन में लगाया जायेगा, ताकि वाहनों की स्पीड ज्यादा होने पर भी गाड़ियों की रफ्तार कम हो सके. इसके अलावा जहां संभव हो, वहां ब्रेकर भी बनाया जा सकता है.

बंद किये जायेंगे बिना काम वाले कट

आम तौर पर यह भी देखा गया है कि कई सड़क पर कई जगहों अवैध रूप से कट बना हुआ है या फिर कट ऐसा है, जिसका कोई मतलब नहीं है. ऐसे कट को भी चिह्नित किया जायेगा. सड़क पर जगह-जगह कट होने के कारण कभी-कभी अचानक से गाड़ी कट से दूसरे वाहन के सामने आ जाते हैं. ऐसे में कई बार दुर्घटना हो चुकी है.

इंटरसेप्टर वाहन से काटा जायेगा चालान, स्पीडोमीटर का होगा प्रयोग

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि तेज रफ्तार वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से अभियान भी चलाया जायेगा. इसके लिए यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन को अलग-अलग प्वाइंट पर खड़ी कर हाई स्पीड वाले वाहन चालक से जुर्माना वसूला जायेगा. इसके अलावा चिह्नित सड़कों पर स्पीडोमीटर या स्पीडगन यातायात पुलिस को दिया जायेगा, ताकि तेज रफ्तार वाहन की रफ्तार आसानी से नाप सकें. ऐसे वाहन चालक से जुर्माना वसूला जायेगा. इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती भी उन सड़कों पर होगी.

इन सड़कों वाहनों की रफ्तार होती है तेज

  • सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी साई मंदिर गोलचक्कर तक

  • सर्किट हाउस गोलचक्कर से हवाई अड्डा रोड

  • कदमा सोनारी लिंक रोड

  • मरीन ड्राइव रोड

  • पुराना कोर्ट से गरमनाला रोड

  • साकची गोलचक्कर से कीनन स्टेडियम रोड

Also Read: जमशेदपुर : काशीडीह में बर्गर विक्रेता से भिड़े युवक, विवाद में चले ईंट-पत्थर, पांच लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें