जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने विवादों पर किया पटाक्षेप, सभी निष्कासन हुआ रद्द, शांतिपूर्वक पूजा आयोजित करने की अपील
Jharkhand news, Jamshedpur news : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति में उत्पन्न विवाद का फायदा उठा कर दुर्गा पूजा आयोजकों पर कठोरता नहीं बरतने की अपील जिला प्रशासन से की गयी है. इसी के तहत जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा जारी पूजा गाइडलाइन कर हर हाल में पालन करने पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि, पूजा समितियों को कहना है कि इस गाइडलाइन में कुछ विसंगतियां है, जिस पर जिला प्रशासन समेत राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए. बैठक में विगत कुछ दिनों से समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने और निष्कासन की घोषणाओं को सर्वसमिति से रद्द करने का निर्णय लिया है.
Jharkhand news, Jamshedpur news : जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति में उत्पन्न विवाद का फायदा उठा कर दुर्गा पूजा आयोजकों पर कठोरता नहीं बरतने की अपील जिला प्रशासन से की गयी है. इसी के तहत जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा जारी पूजा गाइडलाइन कर हर हाल में पालन करने पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि, पूजा समितियों को कहना है कि इस गाइडलाइन में कुछ विसंगतियां है, जिस पर जिला प्रशासन समेत राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए. बैठक में विगत कुछ दिनों से समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने और निष्कासन की घोषणाओं को सर्वसमिति से रद्द करने का निर्णय लिया है.
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी ने कहा कि जिला प्रशासन दुर्गा पूजा गाइडलाइन को लेकर अधिक कठोरता न दिखाये, बल्कि धार्मिक भावनाओं को समझते हुए नरमी के साथ शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा आयोजित कराने में सहयोग करे. सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति जिला प्रशासन एवं सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ तालमेल बैठाते हुए इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन कराना चाहती है.
बता दें कि जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति सदस्यों में उत्पन्न विवाद के कारण जमशेदपुर में विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी और इसी का लाभ जिला प्रशासन पर उठाने का लाभ लगाया जा रहा है.
श्री बनर्जी ने कहा कि जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति जमशेदपुर में होने वाली दुर्गा पूजा आयोजन के साथ सभी सार्वजनिक पूजा में अपनी भागीदारी पिछले 97 वर्षों से निभाती आ रही है. इतनी पुरानी एवं बड़ी संगठन में विवाद उत्पन्न होने से जमशेदपुर में होने वाले सभी सार्वजनिक पूजा पर इसका असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर के सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं के भावनाओं का आदर करते हुए अपने सारे विवादों को खत्म करने का निर्णय लेती है. साथ ही आशा जतायी कि पहले से अधिक मजबूती एवं समर्पण के साथ सभी सार्वजनिक पूजा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लेती है.
Posted By : Samir Ranjan.