Jamshedpur news. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी पहले और अंत में पोटका व जुगसलाई की इवीएम की हुई सीलिंग

सुदूर एरिया से 228 इवीएम को लेकर मतदानकर्मी गुरुवार की सुबह स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 5:50 PM
an image

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम के 1913 मतदान केंद्रों के इवीएम देर रात से को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने शुरू हो गये थे. सुदूर एरिया से 228 इवीएम को लेकर मतदानकर्मी गुरुवार की सुबह स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे. मतदान केंद्रों से इवीएम पहुंचने के बाद पहली रात 1.40 बजे जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम के स्ट्रॉन्ग रूम को सील किया गया. गुरुवार की दोपहर तक अलग-अलग विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम को सील करने की कार्रवाई चल रही थी. गुरुवार दिन में निर्वाची पदाधिकारी, प्रेक्षक तथा प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता की मौजूदगी में पश्चिम विधानसभा के मतदान की स्क्रूटनी की गयी. घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के अभिकर्ता वीर सिंह सुरीन ने बताया कि बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा की सीलिंग 11 बजे पूरी की गयी, जबकि जुगसलाई और पोटका विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम की सीलिंग की प्रक्रिया को एक बजे तक पूरा किया गया.

विधानसभा चुनाव में कोई शिकायत नहीं मिली

15 प्रतिशत से कम और 15 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 11 मतदान केंद्रों की पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, प्रपत्र 17 ए, 17 सी स्क्रूटनी की गयी और पाया गया कि मतदान को लेकर कोई शिकायत नहीं है. किसी भी राजनीतिक दल/प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदान को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी. इसके आधार पर स्क्रूटनी पूर्ण हुई. किसी भी मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पायी गयी और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version