Jamshedpur News : सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह के बड़े भाई का निधन, अंत्येष्टि आज
Jamshedpur News : सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह सिंह के बड़े भाई हरजिंदर सिंह (57) का मंगलवार को टीएमएच में निधन हो गया. हरजिंदर सिंह पंजाब में रहते थे, वे विगत तीन साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे.
Jamshedpur News :
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह सिंह के बड़े भाई हरजिंदर सिंह (57) का मंगलवार को टीएमएच में निधन हो गया. हरजिंदर सिंह पंजाब में रहते थे, वे विगत तीन साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे. मेडिकल जांच के लिए परिवार द्वारा उन्हें जमशेदपुर लाया गया था. वे अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र से भरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत अन्य कई गुरुद्वारा कमेटियों ने दुख व्यक्त किया है. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि अंतिम यात्रा बुधवार को दिन में 11 बजे मानगो आनंद विहार कॉलोनी से भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है