बिजली विभाग: जमशेदपुर में 18.50 करोड़ व मानगो में 11.43 करोड़ राजस्व जमा हुए
Jamshedpur electric news
मार्च में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल ने लक्ष्य विरुद्ध लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली की
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बिजली विभाग जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में मार्च ( 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक) में 18.50 करोड़ रुपये और मानगो विद्युत प्रमंडल में 11.43 करोड़ रुपये राजस्व जमा हुए. जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में 15 करोड़ रुपये मासिक लक्ष्य के विरुद्ध जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने हाइमास्ट लाइट व अन्य बिजली बिल के मद में 1 करोड़ रुपये बिजली बिल जमा किया. स्वास्थ्य विभाग ने 46 लाख रुपये, पीएचइडी ने 65 लाख रुपये बिजली बिल जमा किया. इसमें केवल 31 मार्च का 1.67 करोड़ रुपये राजस्व जमा होना शामिल है. जबकि मानगो विद्युत प्रमंडल में मार्च माह में 12 करोड़ मासिक राजस्व के लक्ष्य के विरुद्ध 11.34 करोड़ रुपये राजस्व जमा हुआ. इसमें मानगो नगर निगम ने 62 लाख, पीएचइडी ने 70 लाख रुपये, पटमदा आइटीआई ने 2 लाख रुपये बिजली बिल जमा किया है.वर्जन
—–जमशेदपुर में मार्च माह में 15 करोड़ मासिक लक्ष्य के विरुद्ध 18.50 करोड़ रुपये मासिक राजस्व की वसूली हुई है.
आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.मानगो में गत मार्च माह में 12 करोड़ मासिक लक्ष्य के विरुद्ध 11.43 करोड़ रुपये मासिक राजस्व की वसूली हुई है.संजीव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत प्रमंडल.