16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों ने 80 करोड़ में सिर्फ छह करोड़ का भुगतान किया

Recovered Rs 113.93 crore till the month of March, out of which 6 crore bills of government departments were deposited

गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लक्ष्य के साथ-साथ अप्रैल में 120 करोड़ राजस्व की वसूली का लक्ष्य

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

शहर के गैर कंपनी इलाकों समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला,आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) पिछले माह 1-31 मार्च तक 113.93 करोड़ की वसूली की, इसमें 6 करोड़ रुपये सरकारी विभागों ने बिजली बिल जमा किये. हालांकि सरकारी विभागों पर 80 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया था. इसमें शेष 72 करोड़ रुपये बिजली विभाग के बकाये का भुगतान आगामी दो माह के अंदर सरकार के स्तर पर विभाग से सीधे बिजली विभाग को किया जायेगा.

इधर, बिजली जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि चालू अप्रैल माह से लेकर गरमी मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि तार की मरम्मत,ट्रांसफॉर्मर व अन्य उपकरणों आदि की मरम्मत पूरा करा लिया गया है. इसके अलावा मरम्मत वाला ट्रांसफॉर्मर टीआरडब्लू और नया ट्रांसफॉर्मर का स्टॉक स्टोर्स में मौजूद है, इस कारण इस गरमी मौसम में दिक्कत नहीं होगी.उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 120 करोड़ रुपये मासिक राजस्व लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने के लिए टीम को दिशा निर्देश दिया गया है.

कहां कितना राजस्व जमा हुआ

जमशेदपुर -1851.1 लाख रुपये

आदित्यपुर -2311.87 लाख रुपये

घाटशिला -2097.67लाख रुपये

मानगोव -1217.11 लाख रुपये

चाईबासा -1367.07 लाख रुपये

चक्रधरपुर -380.6 लाख रुपये

सरायकेला -2168.09 लाख रुपये

कुल -113 करोड़ 93 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें