मार्च के बाद मेंटेनेंस के नाम पर नहीं होगी बिजली की कटौती

Jamshedpur electric news

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:37 AM

-गर्मी में कम से कम बिजली की कटौती का लक्ष्य

मुख्य बिंदू

-कोल्हान के 94 पावर सब स्टेशन क्षेत्रों में आठ दिनों में मेंटेनेंस का कार्य पूरा करने का लक्ष्य

—–प्रभात खास—–

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में इस साल गर्मी में मेनटेनेंस के नाम पर कटौती नहीं की जायेगी. 31 मार्च के बाद बिजली मेंटेनेंस का काम आगामी पांच से सात माह तक नहीं होगा और इस नाम पर बिजली की कटौती बंद रहेगी. वर्तमान में बिजली विभाग कोल्हान के सभी विद्युत प्रमंडलों के 94 पावर सब स्टेशन क्षेत्र में 22 फरवरी से 2-4 घंटे बिजली कटौती कर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था. यह कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासाके विद्युत कार्यपालक अभियंता को टारगेट दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक मेंटेनेंश का काम 85-90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. वर्जन

कोल्हान के सभी पावर सब स्टेशन क्षेत्र में मेनटेनेंस वर्क का विशेष ड्राइव चलाया गया है. कुछ काम बचा हुआ है, इसे होली के बाद पुरा किया जायेगा. श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Next Article

Exit mobile version