40 डिग्री सेल्सियस तापमान पार करने पर बिजली मीटर रीडिंग लेने का समय बदला

दोपहर के समय के बजाय सुबह के समय व शाम चार बजे के बाद उपभोक्ता के घर में बिजली मीटर रीडिंग करे उर्जा मित्र

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:36 PM

दोपहर के समय के बजाय सुबह के समय व शाम चार बजे के बाद उपभोक्ता के घर में बिजली मीटर रीडिंग लें ऊर्जा मित्र

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

40 डिग्री सेल्सियस व उससे ज्यादा शहर का तापमान होने की स्थिति में बिजली विभाग ने दिन में मीटर रीडिंग लेने के समय में बदलाव किया है. इससे पूर्व दिन के 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली रीडिंग लिया जाता था. अब सुबह के समय व शाम चार बजे के बाद उपभोक्ता के घर में बिजली मीटर रीडिंग लेने की गाइडलाइन जारी की गयी है. ऊर्जा मित्रों को मीटर रीडिंग के लिए घर से खा-पीकर निकलने को कहा गया है. मालूम हो कि जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल (जुगसलाई विद्युत अवर प्रमंडल, करनडीह विद्युत अवर प्रमंडल व छोटागोविंदपुर विद्युत अवर प्रमंडल) में कुल 63 ऊर्जा मित्र कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version