मानगो समेत शहर के तीन इलाकों में गर्मी में नहीं होगा बिजली संकट

सामान्य दिनों में मानगो में 40-45 मेगावाट लोड होता है, लेकिन भीषण गर्मी में 90-95 मेगावाट लोड पहुंच जाता था, अब अगले दस वर्षों तक 200 मेगावाट लोड में भी बिजली संकट व जलसंकट नहीं होगा की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:15 PM

-मानगो में दो जगह पर बनेगा नया पावर सब स्टेशन, मानगो, बिरसानगर व सुंदरनगर में स्थल चिह्नित, कार्यपालक अभियंता से जीएम ने मांगा योजना का प्रस्ताव मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अगले दस वर्षों तक 200 मेगावाट लोड पर भी बिजली व जलसंकट न हो, इसे लेकर मानगो में दो नया पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए बिजली जीएम ने मानगो विद्युत कार्यालय अभियंता संजीव कुमार से एक प्रस्ताव मांगा है. इसमें मानगो कुंवर बस्ती या मुर्गा मैदान या खाली जमीन में एक नया पावर स्टेशन बनाने, मानगो-डिमना रोड के समीप एक नया पावर सब स्टेशन बनाना शामिल है. उक्त पावर सब स्टेशन से भविष्य में मानगो जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक बिजली स्रोत को जोड़ा जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने दो पावर सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव बिजली जीएम को सौंप दिया है. इसी तरह बिरसानगर और सुंदरनगर इलाके में एक-एक नया पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक से प्रस्ताव देने को कहा है. बिजली विभाग के आकड़े के मुताबिक सामान्य दिनों में मानगो में 40-45 मेगावाट बिजली की डिमांड होती है, लेकिन भीषण गर्मी में 90-95 मेगावाट बिजली की डिमांड पहुंच जाती है. वर्जन मानगो में दो व शहर के दूसरे इलाके में दो नया पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए कार्यपालक अभियंता से प्रस्ताव मांगा गया है. अगले दस वर्षों तक के लिए बिजली संकट वाली स्थिति न हो, इसकी तैयारी की जा रही है. श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version