छह माह से दो साल के बीच 1700 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रखने पर कनेक्शन कटा गया, सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की तैयारी
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बिजली विभाग जमशेदपुर प्रमंडल में 2024 में गत मार्च माह में 121 बिजली के डिफॉल्टर सह उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बिजली बिल समय पर जमा नहीं किया है. उनके खिलाफ विभाग ने सर्टिफिकेट केस दर्ज किया है. यहां बता दें कि 121 बिजली डिफॉल्टर हैं, जो बिजली बिल छह माह से लेकर दो साल तक बिजली कटे रखने की स्थिति में बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल 18 लाख रुपये जमा नहीं कर रहे थे. उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज करते हुए नोटिस जारी की है.
1700 बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा
जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में अभी शहर के गैर कंपनी इलाके में 1700 बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जो बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने पर उनका बिजली कनेक्शन कटे हुए छह माह से लेकर दो साल की अवधि हो गया है. ऐसे बिजली के डिफॉल्टर उपभोक्ता के खिलाफ बिजली जीएम श्रवण कुमार ने सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का आदेश दिया है. ———–वर्जन
——-ृ–गैर कंपनी इलाके के बिजली के डिफॉल्टर 121 उपभोक्ताओं के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है.– आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.