Loading election data...

बिजली ब्रेक डाउन होने पर वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति का किया इंतजाम

बिजली विभाग की टीम ने घनी आबादी वाले इलाके व फीडर को चिह्नित करते हुए पुराने सेक्शनलाइजर व आरएमयू को हटाकर उच्च क्षमता वाले सेक्शनलाइजर और आरएमयू लगाकर सिस्टम को अप-टू-डेट किया है.इससे बिजली विभाग के द्वारा किये जा रहे मॉनिटरिंग को भी लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:47 PM

जमशेदपुर सर्किल में 70 सेक्शनलाइजर व 60 आरएमयू बदले गये, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम का भी लाभ मिलेगा

जमशेदपुर सर्किल में कहां-कहां फायदा होगा

1. जमशेदपुर

2. मानगो

3. घाटशिला

4. आदित्यपुर

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

गैर कंपनी इलाके समेत जमशेदपुर सर्किल के सभी चार विद्युत प्रमंडल (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला व आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल) क्षेत्र में आंधी-तूफान, तेज बारिश या अन्य किसी कारण से बिजली के ब्रेक डाउन होने पर वैकल्पिक स्रोत से बिजली की आपूर्ति हो, साथ ही फीडरों में बिजली फॉल्ट का तुरंत पता लगाया जा सके इसका बिजली विभाग ने ठोस इंतजाम किया है.

इसे लेकर विद्युत विभाग ने ठोस उपाय किये हैं. जमशेदपुर सर्किल में 70 सेक्शनलाइजर व 60 आरएमयू बदले गये हैं. इससे किसी बिजली प्रभावित इलाके में कम से कम समय में बिजली आपूर्ति तुरंत शुरू हो पायेगी. इसके लिए बिजली विभाग की टीम ने घनी आबादी वाले इलाके व फीडर को चिह्नित करते हुए पुराने सेक्शनलाइजर व आरएमयू को हटाकर उच्च क्षमता वाले सेक्शनलाइजर और आरएमयू लगाकर सिस्टम को अप-टू-डेट किया है.

वर्जनजमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके के आसपास बिजली ब्रेक डाउन होने पर बिजली फॉल्ट को ढूंढ़ने के साथ-साथ वैकल्किपक स्रोत से बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए पुराने सेक्शनलाइजर व आरएमयू को बदला गया है.- दीपक कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version