आंधी-पानी सेबोड़ाम सब स्टेशन व ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप

एनएच 33 स्थित मुखियाडांगा औपर बड़ाबांकी के बीच बेताकोचा में 11 केवी हाइटेंशन तार पोल व तार टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:05 PM

जमशेदपुर. बुधवार की शाम आयी आंधी-पानी के कारण जिले के रूरल पांच फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप रही. जबकि मुखियाडांगा और बड़ाबांकी के बीच बेताकोचा में 11 केवी हाइटेंशन तार पोल व तार टूट गया. रात साढ़े आठ बजे वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली बहाल की गयी. इसके अलावा जादूगोड़ा के दो रुरल फीडर, चाकुलिया में मानुषमुड़िया फीडर, घाटशिला में बड़ा जामुना फीडर में बिजली आपूर्ति रात दस बजे तक बंद रही. जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बोड़ाम पावर सब स्टेशन व कुछ फीडर में बिजली आपूर्ति बंद हुई थी. सभी जगहों पर फॉल्ट को ढूंढ़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version