मतदान केंद्र में बिजली की कहीं कोई समस्या नहीं हो, तो हेल्प लाइन में करें फोन
आंधी-बारिश की आशंका को लेकर ऐतिहातन शुक्रवार रात से ही जिले के सभी पावर सब स्टेशन में मैनपावर की तैनाती की गयी है.
मुख्य बिंदू
ऐतिहातन शुक्रवार रात से ही जिले के सभी पावर सब स्टेशन में मैनपावर की हुई तैनातीविद्युत कार्यपालक अभियंता के स्तर से सब डिवीजन में बिजली टीम की तैनाती की गयी
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
शनिवार को लोकसभा चुनाव में किसी भी मतदान केंद्र में बिजली की कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए बिजली विभाग ने हेल्प लाइन गठित किया है. आंधी-बारिश की आशंका को लेकर ऐतिहातन शुक्रवार रात से ही जिले के सभी पावर सब स्टेशन में मैनपावर की तैनाती की गयी है, इसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों के अलावा कॉन्ट्रैक्टर व एजेंसी के मैनपावर को लगाया गया है. इसके अलावा कहीं भी बिजली की समस्या होने पर तुरंत निपटने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता के स्तर से सब डिवीजन में बिजली टीम की तैनाती की गयी है.वर्जन
——
मतदान के दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों में बिजली निर्बाध आपूर्ति का इंतजाम है. कहीं बिजली की कोई समस्या होने पर हेल्प लाइन पर शिकायत करें, तुरंत समस्या दूर किया जायेगा. सब डिवीजन के अलावा पावर सब स्टेशन पर मैनपावर को तैनात किया गया है. सभी कार्यपालक अभियंता व एसडीओ मॉनिटरिंग करेंगे– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
हेल्प लाइन नंबर
जमशेदपुर कंट्रोल रूम – 9431135903
करनडीह विद्युत सब डिवीजन : 8987628937जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन : 8987517397छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन : 8986750691
मानगो-1 विद्युत सब डिवीजन : 8434659400मानगो 2 विद्युत सब डिवीजन : 8294693644
घाटशिला विद्युत सब डिवीजन : 9341485328धालभूमगढ़ विद्युत सब डिवीजन : 7634828985
चाकुलिया विद्युत सब डिवीजन : 9341485328जादूगोड़ा विद्युत सब डिवीजन : 9801992664
चांडिल विद्युत सब डिवीजन : 8434866001डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है