शहर का तापमान 43.8 डिग्री, भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली संकट

गम्हरिया पावर ग्रिड से जुड़े उलियान पावर सबस्टेशन रात के समय अचानक 33 केवी हाइटेंशन लाइन का जंफर कट गया, इससे कदमा, सोनारी व मानगो का आधा हिस्सा ब्लैक आउट रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:38 PM

– गैर कंपनी इलाकों में रातभर परेशान रही 5.50 लाख की आबादी

– बुधवार को रात 10 बजे से लेकर ढाई बजे तक बिजली की आंख मिचौली

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस में भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली संकट से लोगों का जीना हराम हो गया है. बुधवार को रात 10 बजे से रात करीब ढाई बजे तक बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. आधे-आधे घंटे में बिजली कटौती रोटेशन में की गयी. इससे जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में 5.50 लाख आबादी रात भर परेशान रही. इसी तरह गम्हरिया पावर ग्रिड से जुड़े उलियान पावर सबस्टेशन से रात के समय अचानक 33 केवी हाइटेंशन लाइन का जंफर कट गया. इससे कदमा, सोनारी व मानगो समेत कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन का आधा हिस्सा ब्लैक आउट रहा.

डिमांड से कम बिजली मिली

जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत कीताडीह, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू समेत आस-पास के इलाकों में डिमांड से कम बिजली की आपूर्ति होने के कारण लोड शेडिंग वाली स्थिति रही. यहां 180 एम्पियर बिजली की डिमांड थी, जबकि 125 एम्पियर बिजली आपूर्ति हुई. डिमांड से कम बिजली के कारण आधे-आधे घंटे फीडर बंद रखा गया.

कहां क्या हुआ

– कदमा उलियान पावर सब स्टेशन के बाहर 33 केवी हाइटेंशन लाइन का जंफर कटा.

– गम्हरिया से आपूर्ति होने वाले कदमा उलियान पावर सब स्टेशन व मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन ओवर लोड की स्थित बनी रही.

-कीताडीह प्रेमकुंज अपार्टमेंट सोसाइटी के समीप 11 केवी हाइटेंशन लाइन पंक्चर हुआ.

-छोटागोविंदपुर ग्रामीण इलाके में ट्रांसफॉर्मर खराब.

-बिरसानगर संडे मार्केट, रोड नंबर 2, जोन नंबर चार में ट्रांसफॉर्मर से तेल फेंक दिया था, इसके बाद ट्रांसफॉर्मर बंद हो गया था.

-बुधवार को बिजली आपूर्ति नियमित नहीं होने के कारण मानगो के इंटेकबेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जलमीनार में पानी भरने का काम प्रभावित हुआ, इसका असर दूसरे दिन गुरुवार को मानगो जलापूर्ति पर आंशिक असर पड़ा.

वर्जन

—-

छोटागोविंदपुर और बिरसानगर में कुल दो ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ था, जबकि कीताडीह में 11 केवी हाइटेंशन लाइन पंक्चर हो गया था. इससे घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.

– आनंद कौशिक, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.

– कदमा उलियान पावर सब स्टेशन में जंफर कटने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. वहीं जब जंफर दुरुस्त की गयी, तब ओवरलोड होने पर पावर बार-बार ट्रीप होती रही.

– संजीव कुमार, मानगो विद्युत प्रमंडल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version