बिजली के तार व ट्रांसफॉर्मर के समीप कचरे फेंकने व आग लगाने पर किया अलर्ट
Jamshedpur electricity news
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:(फोटो 4 बिजली 1,2,3) मानगो बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को बिजली तार के नीचे और ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल के समीप कचरे फेंकने व कचरे में आग नहीं लगाने की अपील की है, ताकि बिजली तार, ट्रांसफॉर्मर, पोल व अन्य उपकरण में आग नहीं लग सके. बिजली विभाग की टीम ने बताया कि दो दिन पूर्व डिमना चौक के समीप तार के नीचे कचरे में आग जलाने के कारण बिजली तार जल गया था, इस कारण पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही.