भीषण गर्मी में जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके की 5.50 लाख आबादी को राहत देने की नयी पहलये भी जानें- सरायकेला रामचंद्रपुर से जमशेदपुर 18 किलोमीटर लंबा 33 केवी हाइटेंशन ओवर हेड लाइन खींचा गया.
– वर्तमान में गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़ा है करनडीह विद्युत सब स्टेशन, 24 गुणा 7 बिजली आपूर्ति होगीशहर के इन नौ विद्युत सब स्टेशन के समूचे क्षेत्र को होगा फायदा :
मातलाडीह, करनडीह, जुगसलाई, सरजामदा, छोटागोविंदपुर, बिरसानगर, सिदगोड़ा व आस्था विद्युत सब स्टेशनमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से मतलाडीह (बागबेड़ा) विद्युत सब स्टेशन 33 केवी हाइटेंशन लाइन जुड़ गयी है. गुरुवार को इसका सफल ट्रायल किया गया. इससे मतलाडीह समेत जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों के नौ पावर सब स्टेशन क्षेत्र के 5.50 लाख आबादी को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि 43 डिग्री की भीषण गर्मी में 24 गुण 7 बिजली आपूर्ति व बिजली उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए सरायकेला रामचंद्रपुर से जमशेदपुर 18 किलोमीटर लंबा 33 केवी हाइटेंशन ओवर हेड लाइन खींची गयी थी. वर्तमान में करनडीह, सरजामदा, जुगसलाई, छोटागोविंदपुर, बिरसानगर पावर सब स्टेशन गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़ा हुआ है. अब रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से करनडीह समेत आठ पावर सब स्टेशन के समूचे इलाके को फायदा होगा.
वर्जन—–रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से मतलाडीह विद्युत सब स्टेशन जोड़ा गया है. इसका ट्रायल सफल रहा.– आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है