कोल्हान : मौसम बदलने से 70-80 मेगावाट बिजली की डिमांड घटी
एक दिन पहले कोल्हान में 584-590 मेगावाट डिमांड थी, अब 510-520 मेगावाट डिमांड पहुंच गयी.एक दिन पूर्व 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान में पहली बार कोल्हान में 590 मेगा बिजली की डिमांड पहुंची.
भीषण गर्मी के दौरान 590 मेगावाट डिमांड पहुंचते ही कोल्हान के सभी 92 पावर सब स्टेशनों में बिजली आपूर्ति ओवर लोड थी, पावर ट्रिप शुरू हुआ था, डिमांड घटते ही आपूर्ति सामान्य हुई
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में पिछले 24 घंटे में मौसम बदलने से 70-80 मेगावाट बिजली की डिमांड घट गयी है. वहीं एक दिन पहले कोल्हान में 584-590 मेगावाट बिजली की डिमांड थी, जो अब तक कोल्हान में सर्वाधिक डिमांड है. अब 510-520 मेगावाट डिमांड पहुंच गयी है. बिजली विभाग के आकड़ों के मुताबिक 43.7 डिग्री की भीषण गर्मी के दौरान अधिकतम 590 मेगावाट डिमांड पहुंच गयी थी. इससे कोल्हान के सभी 92 पावर सब स्टेशन ओवर लोड की स्थिति में पहुंच गयी थी. इससे पावर ट्रिप शुरू हो गया था. भीषण गर्मी में सभी पावर ग्रिड, पावर सब स्टेशन, 33 केवी, 11 केवी के अलावा एलटी लाइन, बिजली उपकरण पर विद्युत बोझ हो गया था, जो अब डिमांड घटते ही स्थिति सामान्य हो गयी.उलियान पावर सब स्टेशन : 50 एम्पियर घटकर 340 एम्पियर हुआ
इधर मौसम बदलने पर कदमा स्थिति उलियान पावर सब स्टेशन का 50 एम्पियर विद्युत लोड घटा. वहीं एक दिन पहले तक उलियान पावर सब स्टेशन का 390 एम्पियर विद्युत लोड पहुंच गया था, जो अब तक का सर्वाधिक विद्युत लोड (बिजली डिमांड) है. अब 50 एम्पियर विद्युत लोड घटने से उलियान पावर सब स्टेशन का विद्युत लोड 340 एम्पियर पहुंच गया.वर्जन
मौसम बदलने पर महज 24 घंटे में 70-80 मेगावाट विद्युत लोड कम हो गया है, जो एक दिन पहले तक 590 मेगावाट बिजली की डिमांड पहुंच गया था, अब 510 मेगावाट डिमांड हो गया है. इससे जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है.– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है