चांडिल पावर ग्रिड ओवरलोड, बिजली कटने से परेशान रहे लोग
देर शाम से लेकर देर रात तक घंटों नियंत्रित बिजली मिलने के कारण रोटेशन से फीडरवार बिजली की रुक-रुक कर आपूर्ति हुई. यह स्थिति दूसरे दिन बुधवार देखने को मिली. बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे फिर घंटों बिजली की आंख मिचौनी शुरू हुई, जो रात तक जारी रही.
मुख्य बिंदू
– मानगो समेत गैर कंपनी का समूचा इलाका लोड शेडिंग की चपेट में– मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा व मतलाडीह जलापूर्ति आंशिक प्रभावित
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी का संकट भी गहरा गया . बुधवार को चांडिल पावर ग्रिड ओवरलोड की स्थिति में पहुंच गया. शाम साढ़े सात बजे के बाद से मानगो कालीमंदिर, जवाहनगर, गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े करनडीह, सरजामदा, छोटागोविंदपुर, जुगसलाई, बिरसानगर पावर सब स्टेशन के इलाके लोड शेडिंग की चपेट में आ गये. इससे लोगों को परेशानी हुई.
गैर कंपनी इलाके में कहां क्या स्थिति
पावर सब स्टेशन -डिमांड-आपूर्ति
डिमना – 19 -12जवाहरनगर -15 -10छोटागोविंदपुर – 13 -10बिरसानगर -17 -12करनडीह -13 -10सरजामदा -11 -08जुगसलाई -12 -08(नोट: सभी आकड़े मेगावाट में)
वर्जन—-
चांडिल पावर ग्रिड में ओवर लोड स्थिति के कारण लोड शेडिंग करना पड़ा. मानगो, गोलमुरी पावर ग्रिड से जुड़े इलाके में नियंत्रित बिजली मिलने के कारण रोटेशन से बिजली की आपूर्ति की गयी.– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है