42 डिग्री की भीषण गर्मी व उमस के बीच गैर कंपनी इलाके में शाम को 2.25 घंटे रहा लोड शेडिंग
Jamshedpur electricity news
– शाम 6.50 बजे राज्य मुख्यालय से मिला नियंत्रित बिजली मिलने के मैसेज, रात 9.15 बजे मिला फूल लोड बिजली, तब हुई राहत
– गैर कंपनी इलाकों के पांच लाख आबादी का शाम से रात तक रुटीन कामकाज बिगड़ा, कई इलाकों
की जलापूर्ति प्रभावित
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
गुरुवार को साल का सबसे गर्म दिन रहा. 42 डिग्री सेल्सियस (तापमान) में भीषण गर्मी व उमस के बीच गैर कंपनी इलाकों में शाम को अचानक 2.25 घंटे लोड शेडिंग रहा. फीडर वार रोटेशन से बिजली आपूर्ति की गयी. इससे पांच लाख आबादी का रुटीन कामकाज प्रभावित हुआ. सबसे बुरा हाल मानगो समेत गैर कंपनी इलाके का रहा. शाम से लेकर रात सवा नौ बजे तक डिमांड से 25-30 फीसदी बिजली कटौती कर बिजली आपूर्ति की गयी. शाम 6.50 बजे राज्य मुख्यालय स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) से नियंत्रित बिजली आपूर्ति करने का मैसेज जमशेदपुर, मानगो व आस-पास के बिजली अधिकारी को वाट्स एप पर भेजा गया. रात सवा नौ बजे फूल लोड बिजली मिलने को दोबारा मैसेज भी आया. तब कंपनी इलाके के पांच लाख आबादी ने राहत की सांस ली.मानगो, बागबेड़ा, जुगसलाई में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित
गुरुवार को शाम के समय अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण मानगो, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी व जुगसलाई क्षेत्र में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित हुईकहां कितनी बिजली का डिमांड, कितनी मिली
बालीगुमा ग्रिड 40 मेगावाट 25 मेगावाटकुंवरबस्ती सब स्टेशन 15 मेगावाट 10 मेगावाट
करनडीह सब स्टेशन 16 मेगावाट 11 मेगावाटगोविंदपुर सब स्टेशन 16 मेगावाट 8.5 मेगावाट
जुगसलाई सब स्टेशन 12 मेगावाट 07 मेगावाटबिरसानगर सब स्टेशन 12 मेगावाट 07 मेगावाट
सरजामदा सब स्टेशन 6 मेगावाट 4 मेगावाकुल
जमशेदपुर डिवीजन 55 मेगावाट 41 मेगावाटवर्जनगैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में डिमांड से कम बिजली मिलने के कारण शाम से रात तक लोड शेडिंग करना पड़ा. रोटेशन से फीडरों में डिमांड के अनुरूप बिजली की आपूर्ति की गयी.
– आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विदयुत प्रमंडल.राज्य मुख्यालय से ही कम बिजली मिल रही थी. इस कारण लोड शेडिंग की नौबत आयी. लेकिन रात सवा नौ बजे फूल लोड बिजली की आपूर्ति शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौनी से राहत मिली.– संजीव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत प्रमंडल.