गोलमुरी-करनडीह में घंटो कटी बिजली
दो दर्जन मुहल्लों के करीब चार लाख आबादी घंटों परेशान रही, देर रात तक रूटिन कामकाज प्रभावित
जमशेदपुर :
गोलमुरी पावर ग्रिड-करनडीह पावर सब स्टेशन में गये 33 केवी हाइटेंशन अंडरग्राउंड डबल केबुल रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक पंक्चर हो गयी.इससे जुगसलाई, करनडीह, सरजामदा पावर सब स्टेशन से जुड़े शहर के आधे इलाके(गैर कंपनी इलाके के दो दर्जन मुहल्लों) में घंटों ब्लैक आउट रहा. इतना ही नहीं इन इलाकों में रहने वाले करीब चार लाख आबादी घंटों देर रात तक परेशान रही.प्रभावित इलाका:
बागबेड़ा, गिद्दीझोपड़ी, जटाझोपड़ी, सोमायझोपड़ी,पहलवानडेरा, कीताडीह,परसुडीह,प्रथमनगर, हलुदबनी, सोपोडेरा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा,बावनगोड़ा,करनडीह,रानीडीह,सरजामदा, कुदादा,सुंदरनगर रुरल फीडरका समूचा इलाका शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है