कोल्हान : मई तक सुरक्षित हो जायेगा हाथी जोन

Kolhan: Elephant zone will be safe by next May

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:06 PM

कोल्हान में 4000 पोल, इसमें 33 केवी हाइटेंशन तार को 6 मीटर व 11 केवी हाइटेंशन तार को 5.5 मीटर ऊंचा किया.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

कोल्हान में हाथी जोन (हाथी मूवमेंट एरिया) को बिजली की करंट से सुरक्षित बनाने के लिए मई 2024 तक काम पूरा कर लिया जायेगा. बिजली जीएम श्रवण कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा में पाया कि हाथियों को वन क्षेत्र में सुरक्षित मूवमेंट को लेकर वन विभाग के द्वारा दी गयी सूची के मुताबिक बिजली विभाग ने काम पूरा कर लिया है. वहीं हाथियों की सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग खुद चिह्नित कार्य को पूरा कर रहा है. घाटिशला, सरायकेला, व चाईबासा के विद्यत कार्यपालक अभियंता ने इसकी रिपोर्ट दी है. कोल्हान में 4000 पोल लगाकर वर्तमान बिजली के तार को ऊंचा किया गया है. इनमें 33 केवी हाइटेंशन तार को 6 मीटर व 11 केवी हाइटेंशन तार को 5.5 मीटर ऊंचा करने का काम पूरा किया गया है.

इधर, बिजली जीएम ने शुक्रवार को एरिया बोर्ड कार्यालय में बैठक कर स्कूल, तालाब, हाट-बाजार, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च के ऊपर से तार हटाने या शिफ्ट करने का निर्देश अपनी टीम को दिया. जहां तार शिफ्ट नहीं हो पा रहा है, उसकी ऊंचाई बढ़ाकर तार के नीचे जाली लगाने का भी आदेश दिया है.

घाटशिला के कुछ फीडर को छोड मेनटेनेंस का काम पूरा :

इस साल गर्मी मौसम को लेकर मार्च के अंत तक घाटशिला विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत पांच फीडर को छोड़कर कोल्हानभर में मेनटेनेंस का काम पूरा हो गया है.

कोल्हान : अप्रैल में 120 करोड़ की वसूली का लक्ष्य

जमशेदपुर:

बिजली जीएम ने कोल्हान के सभी विद्युत प्रमंडलों के लिए 120 करोड़ मासिक राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है. इसके लिए बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाने, बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया.छह माह से ज्यादा बिजली कनेक्शन कटे हुए उपभोक्ता के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का आदेश दिया है.