रामनवमी: दसवीं विसर्जन जुलूस के दिन 12 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

कोल्हान: प्रशासन झंडा-जुलूस का रुट व तिथि बिजली विभाग को करायेगा उपलब्ध, जुलूस शुरू होने व समाप्त होने पर बिजली आपूर्ति बहाल होगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:10 PM

प्रशासन झंडा-जुलूस का रूट व तिथि बिजली विभाग को करायेगा उपलब्ध

जुलूस शुरू होने व समाप्त होने पर बिजली आपूर्ति बहाल होगी

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

रामनवमी दसवीं विसर्जन जुलूस के दिन जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान में दिन से रात तक करीब 12 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. झंडा-जुलूस शुरू होने पर थाना स्तर पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की रिपोर्ट पर बिजली आपूर्ति काटी जायेगी और झंडा शांत करने वापस लौटने के बाद विसर्जन घाटों पर तैनात पदाधिकारी की रिपोर्ट पर बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. सुरक्षित रामनवमी संपन्न को लेकर बिजली जीएम श्रवण कुमार ने जमशेदपुर समेत कोल्हान (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) के विद्युत कार्यपालक अभियंता को जरूरी दिया निर्देश दिया है.

डीसी-एसएसपी ने तैयारी को लेकर की बैठक

रामनवमीं के विसर्जन जुलूस के दिन सुरक्षित अखाड़ा कमेटी का झंडा गुजरने के समय बिजली की तार से करंट लगने की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इसे लेकर डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल ने जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग समेत समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक मौजूद थे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रशासन झंडा-जुलूस के रूट व तिथि बिजली विभाग को उपलब्ध करायेगा ताकि जुलूस शुरू होने व समाप्त होने पर बिजली आपूर्ति बहाल हो सके.

Next Article

Exit mobile version