पूरे कोल्हान में लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर, पकड़ायेगी चोरी

आम उपभोक्ता के घर व अन्य प्रतिष्ठान में मुफ्त लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर,स्मार्ट बिजली मीटर से दस फीसदी लाइन लॉस कम करने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:51 PM

फ्लैग) स्मार्ट मीटर या बिजली तार में छेड़छाड़ होने पर बजेगा अलार्म, कट जायेगा कनेक्शन

-स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कोलकाता की विंटेक एजेंसी का चयन

मुख्य बिंदू

-दस सालों से संचालन और रख-रखाव करेगी यह विंटेक एजेंसी.-प्री पेड, पोस्ट पेड और नेट मीटर में से एक ले सकेंगे उपभोक्ता.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान में बिजली उपभोक्ताओं के घर-घर स्मार्ट मीटर लगेगा. इस मीटर लगने से बिजली चोरी पर लगाम लगेगा. अगर कोई बिजली चोरी करने की कोशिश करेगा तो बिजली मुख्यालय में लगा अलार्म बजेगा. विभाग बिजली चोरी पकड़ लेगी. स्मार्ट मीटर या बिजली तार में छेड़छाड़ होने पर अलार्म बजेगा, कनेक्शन भी कट जायेगा.

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कोलकाता की एजेंसी मेसर्स विंटेक इंडिया लिमिटेड का टेंडर मिला है. एजेंसी को स्मार्ट मीटर का डिजाइन, मैन्युक्चरिंग, फाइनांस, ऑपरेट व अंत में निर्धारित अवधि के बाद बिजली विभाग को पूरा प्रोजेक्ट ट्रांसफर करना होगा. इसके लिए एजेंसी को डीफॉट मॉडल से प्रोजेक्ट को धरातल पर उतराने का छूट प्रदान किया जायेगा. एजेंसी को बिजली विभाग मुख्यालय से पत्र जारी कर चयन समेत अन्य जरूरी जानकारी दी गयी है.

स्मार्ट बिजली मीटर क्यों

झारखंड में वर्तमान में 31 फीसदी लाइन लॉस (बिजली चोरी) है, इसे अगले पांच सालों में 15 फीसदी किया जाना है,इसमें कोल्हान में वर्तमान में लाइन लॉस 25 फीसदी है, इससे आगामी पांच सालों में 15 फीसदी किया जाना है, इस कड़ी में उपभोक्ता के घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जाना है.

कोल्हान में कितना लगेगा स्मार्ट मीटर

कोल्हान (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) के शहरी क्षेत्र में 2,79,471 सिंगल फेज का स्मार्ट मीटर, जबकि तीन फेज 16,838 स्मार्ट मीटर लगेगा. इस तरह एक सौ किलो वाट से कम कॉमर्शियल उपभोक्ता के यहां 265 स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. प्रति स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एजेंसी को सिंगल फेज प्रति मीटर का 97 रुपये व एचटी लाइन के 265 रुपये प्रति मीटर मिलेगा. जबकि आम उपभोक्ताओं का नि:शुल्क बिजली मीटर लगेगा. वर्जन

—-

कोल्हान में शहरी उपभोक्ता के घर र अन्य प्रतिष्ठान में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एजेंसी का चयन किया गया है, सबकुछ ठीक रहा, तब आगामी दिसंबर में यह काम धरातल पर शुरू किया जायेगा. एजेंसी के सहमति के बाद कार्यादेश दिया जायेगा. श्रवण कुमार, बिजली जीएम.जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version