मानगो शंकोसाई चार नंबर और बनामघुटु में ट्रांसफॉर्मर जला

गर्मी मौसम में बिजली के ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर उड़ने से घंटों बिजली कटी रही, बाद में संकोसाई में ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगने से राहत की सांस

By Prabhat Khabar Print | June 24, 2024 12:29 AM

ओवर लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर उड़ा, घंटों गुल रही बिजली

ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगने से संकोसाई में लोगों ने ली राहत की सांस

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

शनिवार को मानगो शंकोसाई चार नंबर स्थित 200 केवीए क्षमता का एक और एनएच 33 के समीप बनामघुटु में 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड के कारण जल गया. इस कारण मुहल्ले व बस्ती के 211 घरों में घंटों बिजली गुल रही. इससे 211 उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि बाद में मानगो शंकोसाई रोड नंबर चार स्थित बिजली विभाग की टीम ने ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगायी. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. इधर शनिवार को बिजली विभाग ने खराब ट्रांसफॉर्मर की रिपोर्ट जीएम कार्यालय को कर दी थी. इसके बाद रविवार को खराब दोनों ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी, तब जाकर दोनों प्रभावित इलाके के उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version