कदमा : भाजपा नेता गणेश महाली के भाई के घर पर दोबारा चला बुलडोजर, 90 फीसदी तोड़ने के बाद आया हाइकोर्ट से स्टे आर्डर, रुका अभियान

सीओ कोर्ट से जेपीएलइ वाद के आदेश से पहली बार 27 अप्रैल 2022 को प्रशासन ने पांच बुलडोजर चला तोड़ा था, दूसरी बार शुक्रवार को चार बुलडोजर से तोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:14 PM

-अतिक्रमण तोड़ने का महिलाओं व बस्ती के लोगों ने किया विरोध

-पीड़ित ने हाइकोर्ट में केस लिस्टिंग होने के कागजात दिखाये, प्रशासन ने बल प्रयोग कर बुलडोजर चला घर ढाहा

मुख्य बिंदु-एक कंपनी पुलिस फोर्स, चार बुलडोजर, दो वज्र वाहन, दो दंडाधिकारी, कदमा थाना की टीम की मौजूदगी में चार घंटे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

-सीओ कोर्ट से जेपीएलइ वाद के आदेश से पहली बार 27 अप्रैल 2022 को प्रशासन ने पांच बुलडोजर चला तोड़ा था, दूसरी बार चार बुलडोजर चला

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा मरीन ड्राइव के किनारे शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर भाजपा नेता गणेश महाली के बड़े भाई स्पॉट महाली का पक्का घर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. यह दूसरी बार है जब उक्त घर पर बुलडोजर चला. करीब चार घंटे चली कार्रवाई के दौरान महिलाओं व बस्ती के लोगों ने विरोध किया और कुछ देर तक पुलिस -प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान स्पॉट महाली ने हाइकोर्ट में केस लिस्टिंग होने के कागजात दिखाये, लेकिन प्रशासन टीम ने विरोध कर रहे लोगों को बलपूर्वक हटाया. प्रभावित परिवार ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.

जब तक आदेश आया, तब तक टूट चुका था घर का 90 फीसदी हिस्सा

शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान में चार बुलडोजर की मदद से स्पॉट महाली के नव निर्मित घर के सामने का शेड तोड़ने के बाद दो पक्का मकान तोड़ने की कार्रवाई चल रही थी. दिन के पौने तीन बजे झारखंड हाइकोर्ट से स्टे आर्डर (फाइलिंग नंबर 6175/24) आया. इसकी जानकारी धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने वहां तैनात वरीय दंडाधिकारी मनोज कुमार को दी. सूचना पर अभियान को तत्काल रोक दिया गया. तब तक स्पॉट महाली का 90 फीसदी घर टूट चुका था. घर के पीछे के हिस्से की एक दीवार, छोटा रूम और छत पर पानी की टंकी बचा था.

घर का समान निकालने दिया गया, कुछ देर अभियान रुका रहा

इधर, प्रभावित परिवार व बस्ती की महिलाओं द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने पर प्रशासन ने घर का समान निकलने के लिए थोड़ा वक्त दिया. समान को सुरक्षित रखने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने बगल के सामुदायिक शौचालय सह स्नानागृह के कमरे को खुलवा दिया था.

मरीन ड्राइव के सामांतर सर्विस लेन को वज्रवाहन खड़ा कर बंद किया गया था

कदमा मरीन ड्राइव के सामांतर सर्विस लेन में अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसे लेकर मरीन ड्राइव सर्विस लेन को वज्रवाहन, पुलिस की मोबाइल गाड़ी खड़ी कर बंद कर दिया गया था

प्रशासन के सख्ती के आगे किसी की एक न चली, चार घंटे कार्रवाई

चार बुलडोजर की मदद से घर को ढाहने की कार्रवाई की. दो साल पूर्व प्रशासन ने इसी घर को तोड़ने में पांच बुलडोजर को लगाया था. बस्ती के लोगों के मुताबिक वहां 40 साल पूर्व ईंट भट्ठा था, इसमें अधिकतर झोपड़ीनूमा व शेड वाले घर थे, लेकिन बाद में कई घर पक्के के बन गये.

दो साल पहले चला था उसी मकान पर बुलडोजर

दो साल पूर्व तत्कालीन जमशेदपुर सीओ कोर्ट से जेपीएलइ वाद की सुनवाई कर कदमा मरीन ड्राइव के किनारे वार्ड नंबर 2, खाता नंबर1217, प्लाॅट नंबर 2380, 40 गुणा 50 फीट करीब दो हजार वर्गफीट पर बने पक्के मकान को तोड़ने का आदेश दिया था, उक्त आदेश के आलोक में पहली बार 27 अप्रैल 2022 को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर उस मकान को तोड़ा था. टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की ओर से 25 जून 2024 को अतिक्रमणकारियों के द्वारा पुन: अतिक्रमण कर लेने की रिपोर्ट की थी. बुधवार ( 26 जून) को दोपहर में जमशेदपुर कोर्ट ने अतिक्रमण तोड़ने की एक नोटिस जमशेदपुर सीओ कार्यालय से जारी की. वहीं धालभूम एसडीओ ने शुक्रवार को अतिक्रमण तोड़ने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, वरीय दंडाधिकारी मनोज कुमार की प्रतिनियुक्त की थी. जबकि साथ में एक कंपनी पुलिस फोर्स, चार बुलडोजर, दो वज्र वाहन, दो दंडाधिकारी, कदमा थाना की टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.

शहर की सभी बस्तियां अतिक्रमित, लेकिन आदिवासियों के घर पर चल रहा बुलडोजर : गणेश महाली

स्पॉट महाली के छोटे भाई भाजपा नेता गणेश महाली ने बताया कि कदमा मरीन ड्राइव बस्ती समेत शहरभर में डेढ़ सौ बस्तियों में हजारों घर अतिक्रमित जमीन पर बने हैं. लेकिन प्रशासन बार-बार आदिवासी को टारगेट कर घर तोड़ रहा है. मरीन ड्राइव के किनारे अवैध रूप से खुलेआम कई तरह के अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आदिवासियों को बेघर किया जा रहा है.यही कांग्रेस-झामुमो सरकार का असली चाल औक चरित्र है.

वर्जन

जेपीएलइवाद में दो साल पूर्व कदमा मरीन ड्राइव के किनारे से लीज भूमि (40 गुणा 50 फीट )पर अतिक्रमण तोड़ा गया था. पुन: उसी जगह पर अतिक्रमणकारी ने दोबारा घर बना लिया था. टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की ओर से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने के लिए दंडाधिकारी व फोर्स तैनात किया था. हाइकोर्ट से स्टे आदेश मिलने पर अभियान को रोक दिया गया है. पारुल सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version