14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालों पर अतिक्रमण, कचरा के साथ फेंक दिया खटिया, कंबल, चादर, गद्दा

शहर में अभी मानसून की बारिश नहीं हुई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र ने बड़े नालों की साफ सफाई के लिए पूरी ताकत झोंक दी है

नगर निकायों की अपील नाली में नहीं फेंके गंदगी, सफाई कर्मियों को हो रही परेशानी जमशेदपुर अक्षेस एरिया बड़े नालों की संख्या – 56 बड़े जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में बड़े नालों की संख्या – 05 मानगो नगर निगम क्षेत्र में बड़े नालों की संख्या : 07 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . शहर में अभी मानसून की बारिश नहीं हुई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र ने बड़े नालों की साफ सफाई के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन सफाई कार्य में नाले पर हुए जगह- जगह अतिक्रमण, पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक से नाला भरा पड़ा होने से सफाई कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा दी है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में बड़े नालों में खटिया, कंबल, चादर, गद्दा तक लोगों ने डाल दिया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कर्मचारी नाले की सफाई के लिए पहुंचे. नालों पर अतिक्रमण की वजह से जेसीबी को नालों के अंदर तक नहीं जा पाने से मजदूरों को लगाया जा रहा है. तीनों नगर निकायों में नालों पर ज्यादातर जगहों पर अतिक्रमण हो गया है. लोगों ने नालों के ऊपर या तो घर बना लिया है या नालों को पूरी तरह से ढंक दिया गया है. जिससे नालों की सफाई में दिक्कतें आ रही है. नालों में बहा दिये जा रहे 50 टन पॉलीथिन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र से रोजाना औसतन 250 टन और मानगो नगर निगम के इलाकों से हर रोज 100 से लेकर 125 टन कचरा निकलता है. जबकि जुगसलाई के 14 वार्डों से रोज लगभग 12-13 टन कचरा निकलता है. औसतन तीनों नगर निकायों से शहर में प्रतिदिन चार सौ टन लगभग कचरा निकलता है लेकिन 300 से 350 टन ही कचरे का ही उठाव हो रहा है. 50 टन से ज्यादा बचे कचरे को नदी- नालों में खपाया जा रहा है. आकलन के मुताबिक, जमशेदपुर में सबसे ज्यादा नालों में पॉलीथिन बहाया जाता है. इसके अलावा सुवर्णरेखा और खरकई नदी पर बने पुलों के ऊपर से कचरा हर दिन डाला जा रहा है. यहीं वजह है कि हर पुल के नीचे कचरा का जमाव दिखता है. नगर निकायों की शहरवासियों से अपील, नालों में नहीं बहाये कचरा शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों ने शहरवासियों से नालों में कचरा नहीं बहाने की अपील की है. जमशेदपुर अक्षेस की सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप बताती है कि लोगों के घरों से हर दिन कचरा में करीब एक टन पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक निकलता ही है. लोगों को प्लास्टिक यूज को बंद करने के लिए कई बार जागरूकता अभियान चलाया गया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखता है. मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कहते है कि बड़े नालों में प्लास्टिक की संख्या अच्छी-खासी होती है. सिंगल यूज पॉलीथिन के चलते नाला नालियां हर वक्त जाम हो जाते है. जुगसलाई नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने लोगों से जहां- तहां कचरा नहीं फेंकने की अपील की है. ताकि बरसात के मौसम में जल- जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीें हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें