Jamshedpur News : चांडिल में मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन बेपटरी, 6 घंटे परिचालन बाधित
Jamshedpur/Chandil : चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन अंतर्गत चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक के पास सोमवार की दोपहर 12.15 बजे मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन पटरी से उतर गया. इससे रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास की पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोड था
Jamshedpur/Chandil :
चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन अंतर्गत चांडिल एक नंबर रेलवे फाटक के पास सोमवार की दोपहर 12.15 बजे मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन पटरी से उतर गया. इससे रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास की पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इंजर के बेपटरी होने से उस रूट पर यातायात ठप हो गयी. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोड था. दोपहर करीब डेढ़ बजे सीकेपी से एक विशेष ट्रेन से मैकेनिकल इंजीनियरों की टीम पहुंची. टीम ने मालगाड़ी ट्रेन के पीछे लगे इंजन को ट्रेन से अलग कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया. उसके बाद टीम ने जैक, गैस कटर आदि के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 5.30 बजे तक इंजन को पटरी पर लाया गया. वहीं रेल पटरी को दुरुस्त कर परिचालन शुरू कराया गया. घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने नहीं दी. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही के कारण चांडिल में ट्रेन बेपटरी हुई.एक ट्रेन रद्द, एक डायवर्ट, एक तीन घंटे देर से चली
इस हादसे के कारण आनंद विहार टर्मिनल नयी दिल्ली को खड़गपुर से डायवर्ट कर दिया गया. इस कारण यात्रियों को दिक्कत हुई. वहीं, हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. दूसरी ओर, टाटा-गोड्डा ट्रेन करीब तीन घंटे बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुली. दोपहर 12.30 से 6.30 तक किसी भी ट्रेन का परिचालन उस रूट पर नहीं हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है