Jamshedpur News : उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं : डीसी
Jamshedpur News : उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक में आयुष्मान भारत से संबद्ध जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, भुगतान एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
आयुष्मान भारत के तहत अस्पतालों को मिलने वाली राशि की भुगतान प्रक्रिया आगे बढ़ाएं
Jamshedpur News :
उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक में आयुष्मान भारत से संबद्ध जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, भुगतान एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही जिले के आठ निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में आयुष्मान योजना के तहत होने वाले इलाज की समीक्षा की गयी. बैठक में अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना लाभार्थियों के गलत कागजात अपलोड किये जाने पर भुगतान में आ रही समस्या पर भी चर्चा की गयी. अस्पताल एवं निजी नर्सिंग होम संचालकों ने बताया कि कुछ मामलों में मानवीय भूल के कारण ऐसा हुआ, जिसमें सुधार किया जा रहा है. वहीं उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को फिर से कागजात की जांच कर भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.आयुष्मान की राशि का उपयोग अस्पतालों के विकास में करें
उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी एमओआईसी से कहा कि आयुष्मान योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग अस्पताल के विकास पर करें. उस राशि से सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा ली जा सकती है, ताकि मरीजों को रेफर करने की नौबत न आये. उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर कार्ययोजना बनाएं और 15 जनवरी तक अनुमंडल अस्पताल एवं सभी सीएचसी के लिए दो-दो चिकित्सक की सेवा लेना शुरू करें.उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ व एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं
उपायुक्त ने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि पंचायत क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र या तो बंद रहता है या खुला रहने पर सीएचओ व एएनएम अनुपस्थित रहते हैं. उन्होंने सभी एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. उन्होंने कहा कि इलाज के साथ-साथ मरीजों को बेहतर वातावरण मिले इसपर विशेष ध्यान दें. साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रंग-रोगन, उपकरणों का उचित रख-रखाव हो, इसे सुनिश्चित करें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डॉ रंजीत पांडा, सभी एमओआईसी तथा गंगा मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मर्सी अस्पताल, सेंट जोसेफ अस्पताल, लक्ष्मी नर्सिंग होम, साईं पॉली क्लिनिक एवं नर्सिंग होम, एएसजी आई हॉस्पिटल, पूर्णिमा नेत्रालय, सिंह नर्सिंग होम घाटशिला के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है