Jamshedpur News : सदर अस्पताल में हार्ट के मरीजों की जल्द शुरू होगी जांच
Jamshedpur News : सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों का समुचित इलाज हो सके, इसको लेकर अस्पताल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
Jamshedpur News :
सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों का समुचित इलाज हो सके, इसको लेकर अस्पताल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. अस्पताल में डायबिटीज के मरीजों की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं जल्द ही हार्ट के मरीजों की भी जांच शुरू की जायेगी. इसके लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि सदर अस्पताल में जल्द ही हार्ट ओपीडी भी शुरू होगी. इसके लिए दो चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पांच नये चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, जो निर्धारित समय पर आकर सेवा देंगे. वहीं, सदर अस्पताल में अब सर्जरी भी हो सकेगी. इसके लिए एक चिकित्सक की नियुक्त की गयी. वहीं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. इसमें महिला एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हड्डी सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे. इन सभी की नियुक्ति 23 जनवरी को इंटरव्यू के माध्यम से होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है