Jamshedpur News: परसुडीह के घनी आबादी में घर में ही बनाया जा रहा था पटाखा, कारोबारी गिरफ्तार
Jamshedpur News: परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी कुली कॉलोनी के पास घनी आबादी में राजेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू के घर में कई साल से पटाखा कारोबार चल रहा था.
Jamshedpur News: परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी कुली कॉलोनी के पास घनी आबादी में राजेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू के घर में कई साल से पटाखा कारोबार चल रहा था. बुधवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह सुंदरनगर थाना प्रभारी सन्नी वर्धन के नेतृत्व में पुलिस ने राजेन्द्र सिंह के घर में छापामारी की.
पत्नी कर रही थी विस्फोटक को छुपाने का प्रयास
यहां से बड़ी मात्रा में तैयार पटाखा के अलावा ज्वलनशील पदार्थ को जब्त किया गया. पुलिस की छापेमारी के क्रम में राजेन्द्र सिंह की पत्नी ने बोरा में रखे ज्वलनशील पदार्थ को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस राजेन्द्र सिंह समेत उनकी पत्नी और एक कर्मचारी को पकड़कर थाना ले गयी.
Jamshedpur के परसुडीह बाजार की दुकान में भी छापा
राजेन्द्र सिंह के घर के बाद पुलिस ने परसुडीह बाजार स्थित उसके दुकान में भी छापेमारी की. वहां से भी बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया. दुकान का लाइसेंस भी नहीं था. राजेन्द्र सिंह का मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का पता पुलिस लगा रही है.
कई सालों से चल रहा था कारोबार
पुलिस के अनुसार राजेन्द्र सिंह घनी आबादी में घर से ही वर्षों से पटाखा का कारोबार कर रहा था. यहीं वह ज्वलनशील पदार्थ जमाकर पटाखा बनाता था. अगर कभी ज्वलनशील पदार्थ में आग लग जाती तो क्षेत्र में बड़ा हादसा तय था. पूर्व में भी राजेन्द्र सिंह इस मामले में जेल जा चुका है.
Also Read : जमशेदपुर के Tata Steel परिसर में विस्फोट कर गिरायी जायेगी 110 मीटर ऊंची चिमनी, 5 सेकेंड में होगी ध्वस्त