Jamshedpur News : सोमवार से नये अस्पताल में चलेगा आइ व इएनटी का ओपीडी
Jamshedpur News : साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे आइ व इएनटी ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब सोमवार से यह दोनों ओपीडी एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में चलेगा.
Jamshedpur News :
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे आइ व इएनटी ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब सोमवार से यह दोनों ओपीडी एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में चलेगा. इसके लिए विभाग के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. इन दोनों विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन 200 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते थे. अब उन लोगों को नये अस्पताल में जाना होगा. जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इसमें अगर किसी मरीज को ऑपरेशन या भर्ती करने की जरूरत हुई तो उसे पुराने अस्पताल में ही आना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है