जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने बुधवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया. ट्रेनिंग के बाद खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ ने केक काटकर खुशियां बांटी. जेएफसी का अभ्यास देखने फ्लैट लेट (कदमा) पहुंचे प्रशंसकों के बीच जेएफसी के खिलाड़ियों केक बांटे. मौके पर टीम के कप्तान जावी हर्नांडेज़ ने कहा कि यह एकजुटता का जश्न मनाने का समय है और इस तरह के पल एक टीम और एक परिवार के रूप में हमारे संबंध को मजबूत करते हैं. जेएफसी की टीम में शामिल कई विदेशी खिलाड़ी क्रिसमस मनाने के लिए शहर के विभिन गिरजाघर गये और प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है