15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो आईएसएल 2022-23: जमशेदपुर एफसी ने चखा जीत का स्वाद, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हराया

सीजन में पहली जीत से मुख्य कोच ऐडी बूथ्रोयड की टीम जमशेदपुर एफसी ने अंक तालिका में दसवें से छठे स्थान पर छलांग लगा ली है. रेड माइनर्स के तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक हो गए हैं, वहीं मुख्य कोच मार्को बलबुल के हाइलैंडर्स की लगातार चौथी हार है.

Jharkhand News: जमशेदपुर एफसी ने अपने घरेलू समर्थकों के सामने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में पहली जीत हासिल कर ली है. रेड माइनर्स ने अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा दिया. मैच का एकमात्र गोल करने के लिए कप्तान पीटर हार्टले को हीरो ऑफ मैच घोषित किया गया.

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फिसड्डी

सीजन में पहली जीत से मुख्य कोच ऐडी बूथ्रोयड की टीम जमशेदपुर एफसी ने अंक तालिका में दसवें से छठे स्थान पर छलांग लगा ली है. रेड माइनर्स के तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक हो गए हैं, वहीं मुख्य कोच मार्को बलबुल के हाइलैंडर्स की लगातार चौथी हार है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड चार मैचों में चौथी हार के कारण शून्य के साथ ग्यारह टीमों की तालिका में फिसड्डी बनी हुई है.

Also Read: Dumka Gas Tanker Blast: रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने घायलों के इलाज का लिया जायजा, खतरे से बाहर बताया

31वें मिनट में गोल

मैच का एकमात्र गोल 31वें मिनट में आया. जब कप्तान पीटर हार्टले के डिफ्लेक्शन से मेजबान जमशेदपुर को 1-0 की बढ़त पर ला दिया. टीम को मिली तीसरे कॉर्नर किक पर दाहिने फ्लैंक से ब्राजीली मिडफील्डर वेलिंगटन सिरिनो प्रियोरी ने एक अच्छा फ्लोटर शॉट लगाया और ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड हैरी सॉयर ने हैडर से निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन गेंद नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर से टच होती हुई आगे जा रही थी और इंग्लिश सेंटर-बैक हार्टले ने दाहिने पैर से अंतिम टच देकर अपना काम पूरा किया, जबकि गोलकीपर मिरशाद मिचु के पास ज्यादा कुछ करने का अवसर नहीं था.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में 2 चिमनी भट्ठा मजदूरों की मौत, आठ मजदूर घायल, एक ही हालत नाजुक

रेड माइनर्स का दबदबा

मैच का पहला मेजबान टीम के पक्ष में रहा. अपने कप्तान पीटर हार्टले के गोल और खिलाड़ियों की ओर से बेहतर फुटबॉल खेलने के कारण दबदबा रेड माइनर्स का रहा. गेंद पर नियंत्रण जमशेदपुर के पक्ष में 56 फीसदी रहा. रेड माइनर्स की ओर से 11 शॉट लगाए गए, जिनमें से दो टारगेट पर थे, वहीं, हाइलैंडर्स ने केवल एक शॉट लगाया और वो भी दिशाहीन रहा. इसकी वजह नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव खेल रहा. लिहाजा, गेंद ज्यादातर समय नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हाफ में रही और रेड माइनर्स ने उसके ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद

पांच मैच ड्रा पर खत्म हुए

जमशेदपुर एफसी ने घरेलू मैदान पर अपने 28 मैचों में 12वीं जीत हासिल की है. उसने सिर्फ आठ मैच गंवाए हैं और आठ ड्रा खेले हैं, वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी अभी भी इस स्टेडियम में हीरो आईएसएल मैच जीतने से दूर रह गया. हाइलैंडर्स यहां अपने खेले चौथे मैच में दूसरी बार हारे हैं और उन्होंने दो ड्रा खेले हैं. हीरो आईएसएल में दोनों टीमें के बीच यह 11वां मैच था और रेड माइनर्स ने आज पांचवीं हासिल की है जबकि हाइलैंडर्स ने सिर्फ एक जीता है. पांच मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं. हाइलैंडर्स ने पहली बार लगातार चार शुरुआती मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. पिछली बार वे 2015 में लगातार तीन शुरुआती मुकाबले हारे थे, हालांकि उन्होंने उस सीजन में चौथे मैच में जीत हासिल की थी.

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें