Jamshedpur News : अस्पताल में मरीज के परिजन व सुरक्षागार्ड में मारपीट, केस दर्ज
Jamshedpur News : साकची स्थित डॉ. अभिषेक चाईल्ड एंड मेटरनिटी अस्पताल में मंगलवार की शाम मरीज के परिजन और अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ.
चार घंटे तक बैठाकर बच्चे को भर्ती नहीं लेने का आरोप
दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर कराया मामला दर्ज
Jamshedpur News :
साकची स्थित डॉ. अभिषेक चाईल्ड एंड मेटरनिटी अस्पताल में मंगलवार की शाम मरीज के परिजन और अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. इस मामले में दोनों पक्षों ने साकची थाना में काउंटर केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से उलीडीह शंकोसाई निवासी सुनीता देवी ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सुनीता देवी ने बताया है कि वह अपने तीन माह के पोते का इलाज कराने अस्पताल 26 नवंबर की शाम करीब पांच बजे गयी थी. साथ में बहू अर्चना देवी, नीतू देवी, चंचला देवी थी. अस्पताल में करीब चार घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन बच्चा को भर्ती नहीं लिया गया. कुछ समय बाद परिवार के लोग भी पहुंचे. उन्होंने बच्चे को भर्ती नहीं करने का कारण पूछा और डॉक्टर से मिलने की बात कही तो अस्पताल में मौजूद बाउंसर धक्का-मुक्की करने लगे. उन्होंने पति रामप्रवेश शर्मा और बेटा जोगेंदर शर्मा की पिटाई कर दी. जिससे बेटा जोगेंदर शर्मा की हाथ की हड्डी टूट गयी.सुरक्षागार्ड ने दो नामजद समेत आठ-दस लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
दूसरी ओर, अस्पताल में पदस्थापित सुरक्षागार्ड आर सिंह ने साकची थाना में नीतू शर्मा, विकास शर्मा समेत आठ से दस के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आर सिंह ने बताया है कि 26 नवंबर की शाम नीतू शर्मा और विकास शर्मा बच्चे का इलाज कराने पहुंचे थे. उनके साथ आठ से दस लोग थे. वे लोग अंदर घुस रहे थे. मैंने रोका तो उनलोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की. पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष से केस दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है