Jamshedpur News : जुगसलाई सीएचसी में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत
Jamshedpur News : जिले में 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर सोमवार को जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
जिले में 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर सोमवार को जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ सुमित प्रकाश व सीओ मनोज कुमार ने फाइलेरिया की दवा खाकर की. उसके बाद उपस्थित सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा दी गयी. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सहित कार्यक्रम प्रबंधक, पीरामल फाउंडेशन से शशि भूषण तथा रिया, राखी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है