14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 10-25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया मुक्ति अभियान

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन जरूर करें : अनिकेत सचान

फाइलेरिया के लक्षण शुरुआती दिनों में नहीं पता चल पाता, कई मामलों में पांच से 15 वर्ष बीत जाने के बाद पीड़ित की हो पाती है पहचान

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने जिले में 10 से 25 फरवरी तक संचालित फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया को लेकर उच्च प्रसार प्रखंड के रूप में चिन्हित बोड़ाम, पटमदा, पोटका एवं गोलमुरी सह जुगसलाई और शहरी क्षेत्र में नाइट सर्वे का कार्य किया गया है. इन चार प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में ही दवा खिलायी जायेगी. यह दवा भूखे पेट नहीं खानी है. दो वर्ष के नीचे तथा गर्भवती महिला एवं गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगा. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है, इसके संक्रमण से हाथ, पैर और अंडकोष में अधिक सूजन हो सकती है. आंगनबाड़ी सेविका और सहिया की देख-रेख में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने अभियान को लोगों से सफल बनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के लक्षण शुरुआती दिनों में नहीं पता चल पाता, कई मामलों में पांच से 15 वर्ष बीत जाने के बाद पीड़ित की पहचान हो पाती है, ऐसे में जरूरी है कि जो व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहें हों वे भी दवा जरूर खायें.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ए मित्रा, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ गोलमुरी सह जुगसलाई, बोड़ाम, पटमदा, सभी एमओआइसी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें