Jamshedpur News : नुवोको विस्टास के सिक्योरिटी गार्ड को दी गयी फाइनल राशि
सामाजिक सेवा संघ की पहल पर श्रम अधीक्षक के माध्यम से नुवोको विस्टास कंपनी के सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा गार्ड को 65 हजार की राशि दी गयी.
Jamshedpur News :
नुवोको विस्टास सीमेंट कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को फाइनल सेटलमेंट की राशि नहीं दी जा रही थी. सिक्योरिटी गार्ड ने सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत से संपर्क कर उन्हें लिखित आवेदन देकर फाइनल राशि दिलाने की मांग की थी. सामाजिक सेवा संघ ने डीएलसी कार्यालय में लिखित आवेदन देकर सिक्योरिटी गार्ड को न्याय दिलाने की मांग की थी.सामाजिक सेवा संघ की पहल पर श्रम अधीक्षक के माध्यम से नुवोको विस्टास कंपनी के सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा गार्ड को 65 हजार की राशि दी गयी. सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, मुखिया शिवलाल लोहरा, दिलीप सिंह, मानिक गोप, पिंकी सिंह समेत अन्य ने उनका सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है