Jamshedpur News : जुगसलाई में धर्मशाला, विवाह भवन और लॉज वालों को अंतिम नोटिस

Jamshedpur News : जुगसलाई नगर परिषद की ओर से धर्मशाला, विवाह भवन और लॉज वालों को अंतिम नोटिस दिया गया है. इसको लेकर अब कार्रवाई की जायेगी. जुगसलाई नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि अब तक क्षेत्र के किसी भी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज और हॉस्टल संचालकों ने लाइसेंस नहीं लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:38 PM
an image

लाइसेंस नहीं लेने वाले जल्दी भरें फॉर्म, नहीं तो होगी कार्रवाई

Jamshedpur News :

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से धर्मशाला, विवाह भवन और लॉज वालों को अंतिम नोटिस दिया गया है. इसको लेकर अब कार्रवाई की जायेगी. जुगसलाई नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि अब तक क्षेत्र के किसी भी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज और हॉस्टल संचालकों ने लाइसेंस नहीं लिया है. इसको लेकर अब नगर परिषद की टीम जल्द ही निरीक्षण अभियान शुरू करेगी. निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठानों की पहचान की जाएगी. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर धर्मशाला, विवाह भवन या बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली, 2013 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह नियमावली क्षेत्र में नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित सेवाएं प्रदान करने के लिए लागू की गई है. परिषद की ओर से सभी संचालकों से अपील की गयी है कि वे जल्द से जल्द जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में आकर अनुज्ञप्ति फॉर्म प्राप्त करें और उसे समय पर जमा करें. अगर कोई परेशानी है तो जुगसलाई नगर परिषद से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version