Jamshedpur Fire: बर्मामाइंस मिल एरिया में सुबह-सुबह लगी भीषण आग, देखें VIDEO
Jamshedpur Fire| बर्मामाइंस मिल एंड गोडाउन एरिया में शनिवार (18 मई) को सुबह-सुबह लगी भीषण आग लग गई. आग की वजह से धुआं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था.
Table of Contents
Jamshedpur Fire| जमशेदपुर, बीके गोस्वामी : बर्मामाइंस मिल एरिया लकड़ी टाल में शनिवार (18 मई) को सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. आग की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धुआं का गुबार दूर-दूर से नजर आ रहा था. गोदाम के मालिक ने कहा है कि आग की वजह से 2 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
15 दमकल को आग बुझाने में लगे 5 घंटे
मिल एरिया लकड़ी टाल में स्थित श्री लक्ष्मी टिंबर के रबर गोदाम में लगी आग को बुझाने में 15 दमकल इंजन को करीब 5 घंटे लग गए. इस टिंबर के मालिक ओम प्रकाश जग्गी ने बताया कि टाटा स्टील में सप्लाई के लिए विदेश से रबर मंगाए गए थे. उसी में सुबह-सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
इलाके में होती है बिजली की चोरी, असामाजिक तत्व करते हैं अड्डेबाजी
गोदाम के मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बिजली की चोरी होती है. असामाजिक तत्व अड्डेबाजी करते हैं और गांजा आदि पीते हैं. पीपल पेड़ के नीचे बैठकर गांजा पीने या चोरी की बिजली की वजह से गोदाम में आग लगी होगी. लोगों की अड्डेबाजी करने के बारे में थाने में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आग लगने के कारणों की आधिकारिक जानकारी नहीं
हालांकि, आग क्यों लगी, इस बारे में जब तक दमकल विभाग की रिपोर्ट नहीं आ जाती, इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. श्री लक्ष्मी टिंबर के मालिक ने कहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे लगी आग ने 6:30 बजे के आसपास विकारल रूप धारण कर लिया. दमकल विभाग के 10-15 इंजन ने मिलकर 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया.
सांसद, विधायक और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घटनास्थल पर पहुंचे
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. विधायक मंगल कालिंदी, विधायक और जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विद्युत वरण महतो और महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Jamshedpur Fire: जमशेदपुर में सुबह-सुबह लगी भीषण आग
मिल एरिया लकड़ी टाल बर्मामाइंस में आग शनिवार सुबह-सुबह बीच लगी, जिसने लोगों को परेशान कर दिया. यह पूछने पर कि आग कैसे लगी, वहां मौजूद लोगों ने कहा कि किसी को नहीं मालूम कि आग कैसे लगी. जब उनसे यह पूछा कि आग कब लगी, तो उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे से आग लगी हुई है. क्या आग किसी गोदाम में लगी है, इस पर लोगों ने कहा कि नहीं, गोदाम के पास एक मंदिर है, वहां मौजूद कचरे में आग लगी है.
गोदाम के निकट मंदिर के पास मौजूद रबर में लगी आग
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मंदिर के पास रबर की पैकिंग होती है, उसमें आग लगी है. चूंकि आग रबर के कचरे में लगी थी, इसलिए लपटें ज्यादा तेज थीं. दमकल विभाग का इंजन आग बुझाने के लिए पहुंचा, तो लोगों ने कहा कि अगर दमकल गाड़ी दूसरी ओर से आती, तो आग पर जल्द काबू पाने में आसानी होती.
गोदाम में रखीं थीं लकड़ियां
बता दें कि जिस जगह आग लगी, उसके पास में काफी मात्रा में लकड़ियां रखीं थीं. समय रहते दमकल के वाहन पहुंच गए और आग को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी. इसलिए आग ज्यादा नहीं फैल पाया. हालांकि, इस बीच वहां मौजूद भीड़ में एक-दो लोगों ने कहा कि टीने में आग लग गई है. बता दें कि मिल एरिया लकड़ी टाल बर्मामाइंस में बने गोदाम पर टिन के शेड डाले गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur News: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बालाजी कंपनी में लगी आग, 7 मजदूर झुलसे