गोलमुरी : शॉर्ट सर्किट से घर के कमरे व किचन में लगी आग, दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाया
गोलमुरी : शॉर्ट सर्किट से घर के कमरे व किचन में लगी आग, दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची
फोटो- दूबे जी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर गुलमुरी थानांतर्गत मस्जिद रोड में नाथूमल अग्रवाल के घर के प्रथम तल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपेट इतनी तेजी से फैली कि कमरे व किचन में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना में दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है. आगजनी की सूचना मिलने के बाद झारखंड अग्नि शमन विभाग और टाटा स्टील अग्नि शमन विभाग की एक-एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. नाथूमल अग्रवाल के घर के निचले हिस्से में प्लंबर की दुकान है. घटना के वक्त वह दुकान में बैठे हुए थे. शॉर्ट सर्किट के बाद छत से अचानक धुआ निकालता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नाथूमल को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. ————- बाहर से सीढ़ी लगा कर घर में घूसे दमकलकर्मी : घर के मेन गेट और सीढ़ी पर आग के कारण धुआं भर गया था. जिस कारण से वे घर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. उसके बाद दमकलकर्मी बाहर से सीढ़ी लगाकर मकान के छत पर पहुंचे और उसके बाद कमरे में जाकर आग को बुझाया. इस दौरान आसपास के लोगों ने भी दमकलकर्मियों की काफी मदद की. आम लोगों ने किचन में रखे सिलेंडर को मौके से हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है